Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को समझना एक उत्तम जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सुगम बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के ढांचे को जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक एफेक्टिव माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?
उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
उत्तर : संसद में साधारण बहुमत द्वारा,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
उत्तर : नागलापुर,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : श्रीरंगम मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तिरूचिरापल्ली,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : राल्फ फिश भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1585-1586,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : ‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : अब्दुल रज्जाक कहां का रहने वाला था?
उत्तर : इरान,
UPRO/ARO (Pre), 2017