Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को समझना एक बेहतरीन जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में ज्यादा कारगर ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : ‘‘वूमेन पावर लाइन 1090 योजना’’ प्रारम्भ हुई
उत्तर : 05/11/2012 को,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : भारत सरकार द्वारा घोषित ‘ए बी सी’ इंडेक्स किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : स्वास्थ्य,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 360 में,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उत्तर : मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
उत्तर : आर्थिक व्यवस्था,
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : R-37 शवाधान प्रणाली कहां से प्राप्त हुई है
उत्तर : हड़प्पा,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील श्रेणी में दर्शाती है
उत्तर : कृषि मुख्य व्यवसाय, मानवपूंजी की निम्न गुणवत्ता तथा प्रच्छन्न बेरोजगारी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम,
UPPCS (Mains), 2017