Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के पैटर्न को जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक एफेक्टिव माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है
उत्तर : भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : राज्य की शक्तियों पर नियंत्रक की भूमिका निभाता है
उत्तर : मूल अधिकार (भाग III, अनुच्छेद 12-35),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1995 में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : राज्य की शक्तियों पर नियंत्रक की भूमिका निभाता है
उत्तर : मूल अधिकार (भाग III, अनुच्छेद 12-35),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : कौन शहर कर्क रेखा के सबसे निकटस्थ है?
उत्तर : उज्जैन (23°17′),
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कौन मृदा से सम्बन्धित है?
उत्तर : इडेफिक,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है
उत्तर : थाइरॉक्सीन,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : ‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : पूर्वी उत्तर प्रदेश की लोक भाषा है
उत्तर : भोजपुरी,
UPRO/ARO (Pre), 2017