Previous Year Exam One Liners Question Answer 36

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को जानना एक बेहतरीन तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में सुविधा करता है। इससे आप थोड़े समय में अत्यधिक एफेक्टिव ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?
उत्तर : एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 2005,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : सबके लिए सतत् ऊर्जा दशक पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : देवबंद आंदोलन यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर-प्रदेश में साक्षरता दर में 2001 से 2011 तक वृद्धि हुई थी
उत्तर : 11.41%,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : विद्युत चुम्बकीय विकिरणों में से किसकी ऊर्जा अधिकतम होती है?
उत्तर : X- किरणें,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 137,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।
उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.