Previous Year Exam One Liners Question Answer पूर्व वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्नों को समझना एक उत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में ज्यादा प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची द्वारा केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों का वितरण किया गया है
उत्तर : सातवीं अनुसूची के अंतर्गत,
UPRO/ARO (Pre), 2016, UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : अमलैण्ड शब्द का अर्थ है
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किसने 1904 में लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : केंद्र व राज्यों के मध्य करों के निर्धारण संबंधी प्रावधान, जिनका वर्णन संविधान में किया गया है उस संस्था का संबंध है
उत्तर : वित्त आयोग (अनुच्छेद 280),
UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : विश्व पर्यावरणीय दिवस 2018 का मुख्य विषय (थीम) था
उत्तर : प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : सल्तनत के किस सुल्तानों ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी को दिल्ली स्थानांतरित की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश ने,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains), 2017