Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को जानना एक शानदार तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के पैटर्न को जानने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा कारगर तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितम्बर,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : सम्भवनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : अश्व,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : जुलाई 2016 में यूनेस्को किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है
उत्तर : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
उत्तर : मैंगनीज,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना का वर्णन किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 2,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
उत्तर : भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट,
UPPCS (Pre), 2017