Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्न-उत्तर को जानना एक उत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के ढांचे को जानने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : जैन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : भद्रबाहु,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : कौन विटामिन c का सबसे अच्छा स्रोत है?
उत्तर : आंवला,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : संविधान के भाग 4 राज्य की नीति निदेशक तत्व के अंतर्गत राज्य की परिभाषा का उल्लेख किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 36 (परिभाषा),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदि वराह’ थी?
उत्तर : मिहिर भोज,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : फुतुह-ए-आलमगिरि के लेखक है?
उत्तर : इश्वरदास नागर,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : रबर का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre), 2017