Previous Year Exam One Liners Question Answer 43

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्न-उत्तर को जानना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में सर्वाधिक एफेक्टिव माध्यम से अभ्यास कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई है
उत्तर : 300 कि.मी. लगभग,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : ‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति है
उत्तर : डायनेमो तथा विद्युत मोटर,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.