Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नों को जानना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सुगम करता है और एग्जाम के स्वरूप को जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा एफेक्टिव ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : छठी शताब्दी ई-पू- का मत्स्य महाजनपद स्थित था
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : एस.सी.बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी
उत्तर : 1939 में,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : मल्लिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : कलश,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) – 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre), 2014
प्रश्न : टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains), 2017