Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को जानना एक शानदार जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को सरल करता है और परीक्षण के स्वरूप को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : तक्षशिला अभिलेख संबंधित है
उत्तर : पलिक से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : टैगा वन विशिष्टता है
उत्तर : समशीतोष्ण क्षेत्र की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : लोक सभा के अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : उसके पास सत्रवसान के बाद भी सदन को बुलाने की शक्ति है,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : ‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है
उत्तर : परिवहन एवं संचार का विकास,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान
उत्तर : अनुच्छेद 111 के अधीन,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : किसने 1904 में लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre), 2016