Previous Year Exam One Liners Question Answer 46

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नोत्तरी को समझना एक उत्तम जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के स्वरूप को समझने में सुविधा करता है। इससे आप थोड़े समय में अत्यधिक कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की अवधि है/ समयावधि है।
उत्तर : 2015-2022,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : बुद्ध की समकालीन किस महिला को सर्वसम्मति से ‘स्त्री-रत्न’ घोषित किया गया था?
उत्तर : आम्रपाली,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : 1892,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : संविधान के प्रावधानों में संशोधन करने वाले संवैधानिक प्रावधान का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 368,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : विटामिन C की कमी से होने वाले रोग
उत्तर : मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
उत्तर : मृत्तिका, गाद, बालू,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है,
UPPCS (Mains), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.