Previous Year Exam One Liners Question Answer 47

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सरल करता है और परीक्षा के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक कारगर तरीके से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : शून्यवाद का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : नागार्जुन,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
उत्तर : 29,
UP Lower Sub. (Pre), 2016

प्रश्न : नर्तकी की मूर्ति का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
उत्तर : 7,000 कि.मी,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre., 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.