Previous Year Exam One Liners Question Answer 48

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वोत्तम तरीका है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में सुविधा करता है। इससे आप अल्प समय में अत्यधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
उत्तर : 1526 ई.,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?
उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जहाँगीर ने मुख्यतया किस कला को संरक्षण दिया था?
उत्तर : चित्रकला,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : अगस्त 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कौन-सा सबसे अधिक श्यान है ?
उत्तर : शहद,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre), 2010

प्रश्न : हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.