Previous Year Exam One Liners Question Answer 5

Previous Year Exam One Liners Question Answer : सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये आपको पिछले वर्षों की परीक्षा से संबंधित प्रमुख प्रश्न उत्तर प्रदान करते हैं। इससे न केवल आपकी तैयारी सुदृढ़ होती है, बल्कि परीक्षा पैटर्न को भी आप बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, जो आगामी परीक्षा में सफलता की कुंजी है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।
उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?
उत्तर : सियाचिन; गंगोत्री,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?
उत्तर : यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान __
उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है
उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : ‘ग्रीन पीस इंटरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं है
उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में अपने राज्य-ध्वज का अनावरण किया?
उत्तर : कर्नाटक,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.