Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्नों को समझना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के रूपरेखा को समझने में सहायता करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक प्रभावी ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?
उत्तर : मिथेन,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : ‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची द्वारा केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों का वितरण किया गया है
उत्तर : सातवीं अनुसूची के अंतर्गत,
UPRO/ARO (Pre), 2016, UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : दिल्ली सल्तनत काल में ‘टाका सिक्का’ किस धातु का बना (ढला) होता था?
उत्तर : चांदी,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य,
RAS/RTS (Pre), 2016