Previous Year Exam One Liners Question Answer 56

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नों को जानना एक सर्वोत्तम तरीका है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा प्रभावी तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विन्डों क्लीयरेंस विभाग’ से संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक सेवाएं, औद्योगिक स्वीकृति, औद्योगिक अनुमोदन,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016

प्रश्न : मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो
उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कौन-सा सबसे अधिक श्यान ��ै?
उत्तर : शहद,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre), 2010

प्रश्न : टॉमस रो भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1615-1619,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है
उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है?
उत्तर : वनस्पतिक बाग,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : ‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.