Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नों को समझना एक शानदार जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को आसान करता है और एग्जाम के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?
उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 5750 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : साइलेंट वैली की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1980 में,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : ‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया
उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : ब्लू मारमॉन तितली को किस राज्य ने ‘राज्य तितली’ घोषित किया है
उत्तर : महाराष्ट्र ने,
IAS (Pre), 2016
प्रश्न : किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था?
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre), 2018