Previous Year Exam One Liners Question Answer 61

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षण के ढांचे को स्पष्टता से जानने में मदद करता है। इससे आप कम समय में सर्वाधिक कारगर तरीके से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : सांसदों द्वारा किसका निर्वाचन किया जाता है?
उत्तर : भारत के उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है।
उत्तर : भूमंडलीय हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : आदिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : वृषभ,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : फैक्ट्री निर्मित वस्तुओं पर प्रभावी कर लगाया जाता है?
उत्तर : सेंट्रल एक्साइज,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : वर्ष 1982 में (NABARD) की स्थापना की गई
उत्तर : संसद के अधिनियम द्वारा,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर प्रदेश में चिकन उद्योग का केंद्र है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : किसने महाभारत का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPRO/ARO (Pre), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.