Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के स्वरूप को जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : आदिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : वृषभ,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : कुरू महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : इंद्रप्रस्थ,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है
उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains), 2017
प्रश्न : कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : अटल पेंशन योजना क्या है?
उत्तर : न्यूनतम पेंशन गारंटी योजना है, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु है। कंट्रीब्यूशन राशि के बराबर राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जो रिटायर होने पर प्रभावी होगा,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : अनुच्छेद 29 के अंतर्गत किनके हितों के संरक्षण की बात की गई है?
उत्तर : अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : ‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016