Previous Year Exam One Liners Question Answer : सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न आपको परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं और आपकी तैयारी को सटीक दिशा देते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नों को जानकर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के प्रकार को पहचान सकते हैं, जिससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : लकड़ी (काष्ठ) नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : सहारनपुर,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : ‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।
उत्तर : दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस विभाग’ का उद्देश्य है
उत्तर : औद्योगिक अनुमोदन,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : जैव विविधता को अधिकतम संकट है।
उत्तर : प्राकृतिक निवास तथा वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई
उत्तर : 16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : नासिक का अभिलेख किस शासक से संबंधित है?
उत्तर : गौतमीपुत्र,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
उत्तर : लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : अमीर ए-कोही विभाग संबंधित था?
उत्तर : कृषि से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या की प्रतिशतता थी
उत्तर : 42.61,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम,
UPPCS (Pre), 2017