Previous Year Exam One Liners Question Answer 70

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब को समझना एक शानदार तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और परीक्षण के रूपरेखा को समझने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा एफेक्टिव माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : भारत के किस राज्य में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ में किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
उत्तर : 58वां संशोधन, 1987,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारत के किस राज्य में सर्वप्रथत ‘मुख्यमंत्री जन वन योजना’ का प्रारंभ किया गया।
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है
उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : किसने 1904 में लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.