Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सहज बनाता है और परीक्षण के पैटर्न को समझने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में ज्यादा एफेक्टिव तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : उत्तर प्रदेश के किस जिले में तांबा पाया जाता है?
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains), 2017
प्रश्न : खुलासत-उल-त्वारीख के लेखक है?
उत्तर : सुजानराय भंडारी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre), 2016