Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन को आसान बनाता है और एग्जाम के ढांचे को जानने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक प्रभावी माध्यम से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष/महिला अनुपात है
उत्तर : 912/1000,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : चम्पारण सत्याग्रह क्या था
उत्तर : गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : कौन एक संविधानेतर संस्था है?
उत्तर : नीति आयोग,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप को एक दीर्घ कालाबधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं
उत्तर : जनांकिकीय संक्रमण,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : अपने कुल भौगालिक क्षेत्रफल के 70 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का किस देश में संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : नील नदी किस झील से निकलती है
उत्तर : ताना झील से,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre), 2016