Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षण के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में सर्वाधिक प्रभावी तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : जामनगर (गुजरात) में,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : 1892,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : ‘साम्प्रदायिक अधिनिर्णय’ की घोषणा के पश्चात किसे सम्पादित किया गया?
उत्तर : पूना समझौता,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains), 2016
प्रश्न : कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016