Previous Year Exam One Liners Question Answer 77

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के पैटर्न को समझने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक एफेक्टिव तरीके से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासीय विनाश,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : भारत सरकार की एक पहल ‘SWAYAM’ का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश का कौनसा जनपद दशहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग से संबंधित है?
उत्तर : भाग 9 (क),
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर : बलराम,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : ‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.