Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्न-उत्तर को जानना एक उत्तम तरीका है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के ढांचे को जानने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक प्रभावी तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई है
उत्तर : 300 कि.मी. लगभग,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?
उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कौन महाद्वीप गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?
उत्तर : पॉलिविनाइल क्लोराइड,
UPRO/ARO (Pre), 2017