Previous Year Exam One Liners Question Answer 81

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को जानना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन को आसान करता है और परीक्षा के ढांचे को जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक एफेक्टिव ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है
उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
उत्तर : 22,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी),
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : मिलिन्दन्हों संबंधित है
उत्तर : मिनेज्डर या मिलिन्द से,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं
उत्तर : आगरा, दिल्ली तथा जयपुर,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है?
उत्तर : 25 सितंबर, 2014,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : वायुमंडल में स्थाई गैस है
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.