Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और परीक्षण के पैटर्न को समझने में सहायता करता है। इससे आप कम समय में अधिक कारगर ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?
उत्तर : बरेली,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : राज्यों में कौन सड़कों की लम्बाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव द्वारा,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8%,
UPPCS (Pre), 2016