Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य सवाल-जवाब को समझना एक शानदार जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाता है और एग्जाम के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा कारगर माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1853,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : उज्जवला योजना के अधीन आवंटित बजट एवं लक्ष्य कितना है?
उत्तर : 8000 करोड़ रुपये (बजट), लक्ष्य 5 करोड़ परिवार,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
उत्तर : सी.आर. दास,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है?
उत्तर : मोती,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : दिल्ली सल्तनत काल में ‘टाका सिक्का’ किस धातु का बना (ढला) होता था?
उत्तर : चांदी,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारत सरकार की एक पहल ‘SWAYAM’ का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : 14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre), 2016