Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को जानना एक बेहतरीन जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के रूपरेखा को जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में सर्वाधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : एशिया की सबसे लम्बी नदी है
उत्तर : यांग्टीसी नदी,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : 14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : बेरोजगार के सहायतार्थ दिल्ली के सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय’ की स्थापना की थी?
उत्तर : फिराज शाह तुगलक ने,
UPUDA/LDA (Pre), 2019
प्रश्न : भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : बुद्ध, धम्म, संघ,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?
उत्तर : नीति निर्देशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
UPPCS (Mains), 2016