Previous Year Exam One Liners Question Answer 86

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को समझना एक शानदार जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षण के ढांचे को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप कम समय में ज्यादा प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
उत्तर : मृत्तिका, गाद, बालू,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.),
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : मल्लिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : कलश,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय हीरा संस्थान अवस्थित है
उत्तर : सूरत में,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?
उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
उत्तर : मेरठ षडयंत्र मुकदमा,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.