Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को समझना एक शानदार माध्यम है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : मर्मुगाओ पत्तन स्थित है
उत्तर : गोवा में,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : मदंसौर अभिलेख संबंधित है
उत्तर : कुमारगुप्त से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 263 के अनुसार,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि
उत्तर : (1) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है (2) बैंक दर कम कर दी जाती है,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं।
उत्तर : हरित पादप,
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना का वर्णन किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 2,
UPPCS (Mains), 2016