Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये संसाधन न केवल आपके ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि आपको परीक्षा पैटर्न को भी गहराई से समझने में मदद करते हैं। Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और उनके उत्तरों के बारे में अच्छी समझ विकसित कर सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : उत्तर प्रदेश के किस जिले में कोयला पाया जाता है?
उत्तर : सोनभद्र,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तंभ पर किसका लेख मिलता है?
उत्तर : जहाँगीर,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains), 2010
प्रश्न : ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : रंगमहल संस्कृति संबंधित है
उत्तर : कुषाण युग से,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : ब्रिक्स देशों द्वारा कौन-सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है?
उत्तर : न्यू डेवलपमेंट बैंक,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए विहार बनाने की अनुमति दी थी?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश के लोकायुक्त की पदधारण अवधि कितनी है
उत्तर : 8 वर्ष,
UPRO/ARO (Pre), 2017