Previous Year Exam One Liners Question Answer 91

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को समझना एक उत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सहज करता है और परीक्षण के स्वरूप को स्पष्टता से जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में अधिक एफेक्टिव ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई
उत्तर : आयकर विभाग द्वारा,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.