Previous Year Exam One Liners Question Answer 92

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नोत्तरी को जानना एक उत्तम जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सहज बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के ढांचे को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में अधिक एफेक्टिव तरीके से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है।
उत्तर : चंडीप्रसाद भट्ट,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : विधि के समक्ष समता का प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 14,
UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Mains), 2016, UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : संघ का नाम और अधीनस्थ क्षेत्र का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 1,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?
उत्तर : बरेली,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कुरू महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : इंद्रप्रस्थ,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितम्बर,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : भारत के किस राज्य में फूलों की खेती अग्रणी है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre., 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.