Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सुगम करता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में अधिक कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : नर्तकी की मूर्ति का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : अनुच्छेद 351 का संबंध है
उत्तर : हिंदी भाषा का विकास,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
उत्तर : 60 दिन,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : ‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : विश्व पर्यावरणीय दिवस 2018 का मुख्य विषय (थीम) था
उत्तर : प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जनवरी 1956 से,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है।
उत्तर : भूमंडलीय हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre., 2017