Previous Year Exam One Liners Question Answer 96

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को जानना एक शानदार जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के ढांचे को जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में ज्यादा एफेक्टिव माध्यम से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : प्रथम सुल्तान जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 5750 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : सतत विकास विशेष बल देता है
उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : किस वस्तु का निर्यात वर्ष 2017 में भारत के निर्यात में सर्वाधिक रहा है
उत्तर : अभियांत्रिकीय वस्तुएं (इंजीनियरिंग सामान),
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : झारखण्ड राज्य में जंगलों को ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बिना अनुमति के सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है।
उत्तर : भारतीय सर्वेक्षण विभाग,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre., 2016

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.