Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्नोत्तरी को जानना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल करता है और परीक्षण के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अत्यधिक एफेक्टिव माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘नोएडा’ उत्तरप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : भारत के परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है।
उत्तर : हाल ही में द. अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की BASIC 19वीं बैठक में शामिल न होना,
प्रश्न : 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से,
JPSC (Pre), 2016
प्रश्न : पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : यह डी बी टी (DBT) के माध्यम से एल.पी.जी (LPG) अनुदान का हस्तांतरण करती हैं, यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है। उपभोक्ताओ के बैंक खाते में LPG अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre), 2017