Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक सवाल-जवाब को जानना एक बेहतरीन तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के ढांचे को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक कारगर ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर : पीटर्सबर्ग में (यह विश्व का प्रथम सम्मेलन था),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : पित्ताशय में उपस्थित पत्थर किसका पाचन प्रभावित करता है?
उत्तर : वसा का,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : 31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर : 16,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : चुनावाें के दौरान राजनैतिक दलों के लिए बनाए जाने वाले आचार संहिता का प्रावधान किसके द्वारा तय किया जाता है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारतीय हीरा संस्थान अवस्थित है
उत्तर : सूरत में,
UPPCS (J) Pre., 2016