Uttarakhand Group ‘B’ Screening Exam 2012 Hindi Solved Paper Held on 2014. उत्तराखंड समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हिंदी हल प्रश्नपत्र परीक्षा संपन्न 2014।
भाग – I
सामान्य अध्ययन
1. विकीलीक – बेबसाइट का संस्थापक कौन है ?
(a) मार्क जुकेरबर्ग
(b) पीटर हिंगिस
(c) जूलियन असांजे
(d) मार्क स्नोडेन
2. निम्न में से किसने अपना नोबेल पुरस्कार घोषणा के 11 वर्ष पश्चात् जून 2012 में प्राप्त किया ?
(a) ब्लादीमीर पुतिन
(b) आंग-सान-सू-की
(c) हामिद करजाई
(d) नेल्सन मण्डेला
3. किस देश ने सी.टी.बी.टी. (व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध सन्धि) को नजरअन्दाज करते हुए तीसरा परमाणु परीक्षण किया ?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) इराक
(d) ईरान
4. प्रकाश के तीन प्राथमिक रंग हैं :
(a) नीला, पीला और लाल
(b) नीला, हरा और लाल
(c) पीला, हरा और लाल
(d) नीला, पीला और हरा
5. निम्न में से किसकी खोज एल्फ्रेड नोबेल द्वारा की गयी थी ?
(a) हवाईजहाज
(b) टेलीफोन
(c) सेफ्टी लैम्प
(d) डायनामाइट
6. वाहनों से निकलने वाले प्राथमिक प्रदूषक हैं
(a) हाइड्रोकार्बन्स
(b) एल्डिहाइड्स
(c) कीटोन्स
(d) ओज़ोन-मिश्रण
7. प्लास्टिक का जलना उत्पन्न करता है
(a) SO2
(b) CO2
(c) पॉलि-क्लोरिनेटेड बाई फिनाइल
(d) उपरोक्त सभी
8. ऐसीटोन व मेथिल एल्कोहॉल के मिश्रण से ऐसीटोन को किस प्रक्रिया से अलग किया जा सकता है ?
(a) छनन द्वारा
(b) पृथक्कारी कीप द्वारा
(c) प्रभाजी रवाकरण द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
9. पैनिसिलीन की खोज किसने की ?
(a) एलक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) लुई पाश्चर
(c) ड्रेसर
(d) एडवर्ड जैनर
10. एसीटॉक्सी बेन्जोइक अम्ल को सामान्यत: कहा जाता है
(a) रोगाणुरोधक
(b) प्रतिजैविकी
(c) एस्पिरीन
(d) मॉरडेन्ट रंजक
11. सूर्य का सबसे गर्म क्षेत्र कौन सा है ?
(a) सन-स्पॉट क्षेत्र
(b) कोरोना
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. परमाणु बिजली संयंत्र में काम में लाया जाने वाला परमाणु-ईंधन है
(a) पोटेशियम
(b) सोडियम
(c) भारी-जल
(d) यूरेनियम
13. निम्नलिखित में से कौन रबर के व्यापारिक वल्कनीकरण में प्रयोग किया जाता है ?
(a) गंधक
(b) निकल
(c) फॉस्फोरस
(d) सिलीनियम
14. निम्न में से कौन एक पानी में घोले जाने पर सी-सी (हिसिंग) की आवाज पैदा करता है ? (a) चूना पत्थर
(b) बुझा चूना
(c) सोडा चूना
(d) बिना बुझा चूना
15. नाखून-पॉलिश परिमार्जक (रिमूवर) में होता है
(a) ऐसीटोन
(b) बेन्जीन
(c) पेट्रोलियम ईथर
(d) ऐसीटिक अम्ल
16. आनुवंशिक अभियांत्रिकी से तैयार ‘‘गोल्डन राइस” में प्रचुर है
(a) विटामिन-ए व निकोटिनिक अम्ल
(b) β कैरोटिन व फोलिक अम्ल
(c) β कैरोटिन व लौह
(d) विटामिन-ए ब नियासिन
17. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणुओं के कारण नहीं होता ?
(a) हैजा
(b) छोटी माता
(c) यकृत-शोथ
(d) खसरा
18. निम्न में से कौन सी किरणों सर्वाधिक भेदनशील हैं ?
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरण
(d) कैथोड किरण
19. निम्नलिखित में से हेपेटाइटिस-बी के बारे में क्या सत्य है ?
(a) यह एक वायु-जनित रोग है।
(b) यह एक जल-जनित रोग है।
(c) यह एक मृदा-जनित रोग है।
(d) इनमें से कोई नहीं
20. फ्लुओराइड-प्रदूषण मुख्यत: प्रभावित करता है
(a) हृदय को
(b) गुर्दै को
(c) दिमाग को
(d) दाँतों को