समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

41. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में उपबन्धित निम्नलिखित में से किस सूची में शिक्षा एक विषय रूप में उल्लिखित है ?
(a) संघीय सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) अवशिष्ट शक्तियों में

42. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति होती है
(a) चार वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(b) पाँच वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक
(c) पाँच वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक
(d) पाँच वर्ष बिना किसी ऊपरी आयु सीमा के

43. उत्तरी गोलार्ध की व्यापारिक हवाएँ
(a) विशिष्टतासूचक रूप में प्रचण्ड होती हैं।
(b) हमेशा ही भूमध्य रेखा से दूर बहती है।
(c) बहुत ही नियमित पवन हैं।
(d) भूमि पर जल की तुलना में अधिक सुनिश्चित होती है।

44. एनी बेसेन्ट के होम रूल लीग का संगठन सचिव कौन था ?
(a) जमनादास द्वारकादास
(b) शंकरलाल बैंकर
(c) इंदुलाल याग्निक
(d) जॉर्ज अरून्दले

45. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) लिपूलेख – उत्तर प्रदेश
(b) शिपकीला – हिमाचल प्रदेश
(c) नाथूला – सिक्किम
(d) जोजीला – जम्मू एवं कश्मीर

46. निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें महात्मा गांधी द्वारा हिन्द स्वराज’ नामक पुस्तक मूलरूप में लिखी गई थी ?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) हिन्दी
(d) मराठी

47. निम्नलिखित में से किसको सुभाषचन्द्र बोस द्वारा त्रिपुरा अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजित किया गया था ?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) डॉ. राजन्द्र प्रसाद

48. निम्नलिखित में से कौन अन्तरिम सरकार में विन्त मंत्री था ?
(a) लियाकत अली खाँ
(b) ज.एल. नेहरू
(c) डॉ. राजन्द्र प्रसाद
(d) जगजीवन राम

49. सोलहवाँ गुटनिरपेक्ष शीर्ष सम्मेलन आयोजित हुआ था :
(a) हवाना (क्यूबा) में
(b) डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में
(c) शर्म-अल-शेख (मिस्र) में
(d) तहरान (ईरान) में

50. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था
(a) वर्ष 920 में
(b) वर्ष 1222 में
(c) वर्ष 1526 में
(d) वर्ष 1913 में

51. ‘अकबरनामा’ के लखक कौन थे ?
(a) अबुल फजल
(b) बदायूंनी
(c) फैजी
(d) बरनी

52. महात्मा गाँधी के नेतृत्व में दांडी में नमक सत्याग्रह हुआ था
(a) 6 अप्रैल 1919 को
(b) 12 फरबरी 1922 को
(c) 6 अप्रैल 1930 को
(d) 4 अगस्त 1935 को

53. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किस स्थान पर समानान्तर सरकारें स्थापित की गयी थीं ?
(a) बलिया
(b) तामलुक
(c) सत्तारा
(d) उपरोक्त सभी स्थानों पर

54. केदार घाटी में हाल में आयी आपदा का क्या कारण माना जा सकता है ?
(a) बादल का फटना और फिर व्यापक भूस्खलन
(b) भूकम्प
(c) आकाशीय बिजली
(d) पहाड़ों का कच्चा होना

55. निम्न में से कौन से उपायों से संभवतः हाल में उत्तराखण्ड में अनुभूत प्राकृतिक आपदा की तीव्रता को कम किया जा सकता है ?
(a) सी.एफ.सी गैसों के प्रयोग पर रोक
(b) बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण
(c) पूर्व सूचना निकायों की स्थापना
(d) उपरोक्त सभी

56. निम्नलिखित में से किस आयोग ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) की स्थापना हेतु अनुसंशा की ?
(a) कोठारी आयोग (1964)
(b) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग (1949)
(c) कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग (1917)
(d) इनमें से कोई नहीं

57. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) के किस भाग में ‘समानता के लिए शिक्षा’ नारा उल्लिखित है ?
(a) प्रथम भाग में
(b) द्वितीय भाग में
(c) चतुर्थ भाग में
(d) दशम भाग में

58. किस भाषा की हण्टर कमीशन ने, अध्यापन हेतु सिफारिश की थी ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी व अग्रेजी दोनों
(d) क्षेत्रीय भाषा

59. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की सिफारिश पर नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बिल संसद के समक्ष कब प्रस्तुत किया गया था ?
(a) 1950 में
(b) 2000 में
(c) 2008 में
(d) 2010 में

60. निम्न में से कौन सा एक बन ‘पृथ्वी का फलोद्यान’ कहा जाता है ?
(a) शीतोष्ण सदाबहार वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(d) ज्वारीय वन

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.