समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

61. किस देश की भौगोलिक सीमा के भीतर, कर्क रेखा 0० मैरिडियन को पार करती है ?
(a) अल्जीरिय
(b) घाना
(c) लीबिया
(d) नाइजीरिया

62. निम्न में से किसका प्रयोग रोगी का बी.पी. (रक्त चाप) नापने के लिए किया जाता है ? (a) बैरोमीटर

(b) आलटीमीटर
(c) टेकोमीटर
(d) स्फिामो-मैनोमीटर

63. निम्न में से किस वर्ष में आर.बी.आई (रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया) की स्थापना हुई थी ?
(a) 1857
(b) 1935
(c) 1947
(d) 1952

64. निम्न में से कौन एक उपग्रह नहीं है?
(a) आर्य भट्ट
(b) चन्द्रमा
(c) पृथ्वी
(d) भास्कर

65. निम्न में से किसने विम्बलडन-2014 का जी.एस. (ग्रैन्ड स्लैम) खिताब जीता ?
(a) रोजर फेडरर
(b) रॉफेल नडाल
(c) एण्डी मरे
(d) नोबाक जोकोबिक

66. निम्न में से किसका अक्षांश 66.5° उत्तर है ?
(a) आर्कटिक वृत्त
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) एंटार्कटिक वृत्त

67. ‘शिलालखों के अध्ययन’ को कहते हैं
(a) प्रस्तर विज्ञान
(b) मुद्राशास्त्र
(c) पुरातत्वविज्ञान
(d) एपिग्राफी

68. निम्न में से कौन जड़ का रूप नहीं है ?
(a) अदरक
(b) मूली
(c) गाजर
(d) शलजम

69. वह मूक ‘फीचर फिल्म’ जिससे भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत हुई थी
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) राम राज्य
(c) शकुन्तला
(d) घोसीराम कोतवाल

70. निम्न में से किस महिला ने विम्बलडन-2013 का एकल खिताब जीता ?
(a) मारिया शारापोवा
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मारियों बार्तोलि
(d) सेबीने लिसिकी

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.