समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

भाग – II
उत्तराखण्ड राज्य संबंधी सामान्य ज्ञान

71. अमोघभूति राजा था
(a) यौधेय वंश का
(b) कुणिन्द वंश का
(c) कुषाण वंश का
(d) पाल वंश का

72. उतराखण्ड का सामान्य प्रवाह तन्त्र है
(a) द्रुमाकृतिक प्रतिरूप
(b) अरीय प्रतिरूप
(c) आयताकार प्रतिरूप
(d) वलयाकार प्रतिरूप

73. कटारमल मंदिर में पूजा जाने वाला देवता है
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) दुर्गा

74. नीचे दिये गये विकल्पों में से उत्तराखण्ड राज्य के सही प्रतिशत वनक्षेत्र का चयन कीजिए
(a) 65.7
(b) 64.8
(c) 67.3
(d) 66.5

75. वर्ष 2006 में गठित “प्रशासनिक सुधार आयोग’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) श्री जे.सी. पंत
(b) श्री के.सी. पंत
(c) श्री पी.सी. पंत
(d) श्री एम.सी. पंत

76. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
नदी              – उद्गम जनपद
(a) जाड़गंगा       – उत्तरकाशी
(b) पिण्डर         – पिथौरागढ़
(c) लोहावती नदी  – चम्पावत
(d) अटा गाड      – चमोली

77. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत (जनगणना-2011) वाला जनपद है
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी-गढ़वाल

78. उत्तराखण्ड में हाथियों के लिए कौन सा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है ?
(a) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान

79. ‘लाखामण्डल शिलालेख’ किस जिले में स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रूद्रप्रयाग
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़

80. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला चूना-पत्थर के उत्पादन में प्रमुखता रखता है ?
(a) देहरादून
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) चमोली

81. ‘गढ़वाल रेजीमेन्ट मुख्यालय स्थित है
(a) कोटद्वार
(b) नरेन्द्रनगर
(c) श्रीनगर
(d) लैन्सडाउन

82. उत्तराखण्ड की किस ट्रांसपोर्ट एजेन्सी को एशिया की बड़ी यातायात एजेन्सियों में माना जाता है ?
(a) के.एम.ओ.यू.
(b) जी.एम.ओ.यू
(c) जी.एम.यू.सी.टी.
(d) टी.जी.एम.ओ.यू

83. उत्तराखण्ड में मोटे अनाज निम्नांकित फसल समूहों में किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) मक्का-ज्वार-बाजरा
(b) मक्का-मंडुवा-मारसा
(c) मंडुवा-झंगोरा-मक्का
(d) मंडुवा-झगोरा-बाजरा

84. उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन लागू हुआ
(a) 1814 ई.
(b) 1815 ई.
(c) 1819 ई.
(d) 1821 ई.

85. उत्तराखण्ड राज्य से कितने सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

86. उत्तराखण्ड में कितने नगर निगम हैं ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात

87. उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में गोविन्द-राष्ट्रीय उद्यान (पार्क) स्थित है ?
(a) चामोली जनपद
(b) पिथौरागढ़ जनपद
(c) रूद्रप्रयाग जनपद
(d) उत्तरकाशी जनपद

88. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड का कौन सा जिला सर्वाधिक जनसंख्या वाला है ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधम सिंह नगर
(d) नैनीताल

89. टिहरी बाँध का निर्माण नदियों के संगम पर हुआ है
(a) भागीरथी एवं भिलंगना
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा
(c) अलकनन्दा एवं पिन्डर
(d) यमुना एवं टोन्स

90. भिलंगना घाटी में 1994 ई का ‘रक्षा-सूत्र आन्दोलन’ जाना गया
(a) महिलाओं की सुरक्षा के लिए
(b) भिलंगना नदी की रक्षा के लिए
(c) जंगलों के बचाव के लिए
(d) भिलंगना घाटी में शराब की दुकानों को हटाने के लिए

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.