समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

111. वह पद ज्ञात कीजिये जो अन्य तीनों से भिन्न है।
(а) QРNK
(b) AZXU
(c) UTRN
(d) SRPM

112. दिये हुये विकल्पों में से वह विकल्प बताइये जो कि (?) की जगह पर आये :
APZLT, CQYNR, ERXPP, GSWRN, ITVTL (?)
(a) KUUVJ
(b) KVUUJ
(c) JUVUR
(d) TABLE

113. B का भाई A है, D का पिता C है, B की माता E है A और D भाई हैं तब E और C के बीच क्या सम्बन्ध है ?
(a) पति-पत्नी
(b) चाचा-चाची
(c) भाई-बहन
(d) इनमें से कोई नहीं

114. निम्नलिखित श्रेणी को दिये गये उचित विकल्पों से पूरा कीजिये :
8, 28, 116,584, ?
(a) 3508
(b) 3504
(c) 3502
(d) 1752

115. यदि Z = 52 और ACT = 48, तो BAT बराबर होगा
(a) 39
(b) 41
(c) 44
(d) 46

116. दिये गये चित्र में कितने वर्ग हैं ?

paper(a) 12
(b) 13
(c) 10
(d) 11

117. यदि ‘काला’ का अर्थ ‘लाल’, ‘लाल’ का अर्थ नीला’, ‘नीला’ का अर्थ ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ “पीला’, तो आकाश का रंग वया होगा ?

(a) गुलाब
(b) नीला
(c) पीला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

118. एक दुकानदार ने एक रेडियो 20% के लाभ से रुपये 840 में बेचा, और दूसरा 4% के नुकसान (हानि) से रुपये 960 में बेचा। दुकानदार के कुल लाभ अथवा हानि प्रतिशत का पता लगायें।
(a) 5 (15/17) % लाभ
(b) 6 (2/3) % लाभ
(c) 5 (15/17) % हानि
(d) इनमें से कोई नही

119. यदि दो अंकों की संख्या में अंकों का स्थान आपस में बदल दिया जाये तो यह संख्या से 18 अधिक हो जायगा। यदि अंकों का योग 4 है तो संख्या ज्ञात करो।
(a) 31
(b) 13
(c) 22
(d) 40

120. यदि PASSPORT को कोड में RCUURQTV लिखा जा सकता है, तो उसी कोड में BOOKLET को क्या लिखा जायेगा ?
(a) CPPLMFU
(b) CQQMNFV
(c) DQQMNGV
(d) DRRNMGW

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.