समूह ‘ब’ स्क्रीनिंग परीक्षा -2012 हल प्रश्नपत्र

भाग – IV – भाषा
(अ) सामान्य हिंदी

121. ‘मछली का पर्यायवाची शब्द है
(a) मत्स्य
(b) जलोदरी
(c) मत्सर
(d) केकी

122. निम्न में से कौन सा शब्द ‘पृथ्वी का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) धरित्री
(b) रत्नगर्भा
(c) तमिस्रा
(d) धरा

123. ‘मुख्य” शब्द का विलोम होगा।
(a) गौण
(b) प्रधान
(c) अनिवार्य
(d) विशेष

124. ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम होगा
(a) कृपण
(b) कृतघ्न
(c) कृपाण
(d) करतध्न

125. ‘जंगल में लगने वाली आग के लिए एक शब्द है
(a) बड़बानल
(b) जठराग्नि
(c) जगाराग्नि
(d) दावाग्नि

126. ‘जानने की इच्छा रखने वाले’ के लिए एक शब्द है
(a) उत्साही
(b) जिज्ञासु
(c) ज्ञेय
(d) ज्ञानपिपासु

127. ‘अपव्यय’ शब्द में उपसर्ग है
(a) उप
(b) अनु
(c) अप
(d) अध

128. ‘पाठक’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) क
(b) अक
(c) आप
(d) आक

129. निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) कदली
(b) कर्ण
(c) कण
(d) कंगन

130. निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(a) सात
(b) साखी
(c) सर्प
(d) सुनार

131. निम्न में से कौन सा शब्द सही है ?
(a) विभत्स
(b) क्रपया
(c) संन्यासी
(d) पत्नि

132. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अशुद्ध-वर्तनी वाला है ?
(a) अहल्या
(b) चारुत्व
(c) प्रियदर्शिनी
(d) सुंदरताई

133. निम्न वाक्यों में से सही वाक्य कौन सा है ?
(a) मेरे भाई ने दिल्ली नहीं जाना है ।
(b) दो और दो मिलकर चार होता है ।
(c) राम और श्याम जुड़वा भाई हैं |
(d) क्या सीता-गीता से ऊँची है ।

134. निम्न में कौन सा वाक्य ग़लत है ?
(a) उसने खाना खा लिया |
(b) यहाँ मात्र लड़कियाँ आएँ ।
(c) वे सज्जन पुरूष हैं |
(d) गीता स्कूल से सीधे आएगी |

135. ‘चतुरानन’ में कौन सा समास है ?
(a) कर्मधारय
(b) बहुब्रीहि
(c) द्विगु
(d) द्वंद्व

136. ‘यावज्जीवन’ शब्द में कौन सा समास है ?
(a) नञ् तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्वंद्व

137. ‘सूर्यास्त’ शब्द में कौन सी संधि है ?
(a) गुण संधि
(b) दीर्घं संधि
(c) यण संधि
(d) अयादि संधि

138. ‘तद्धित’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(a) तद् + धित
(b) तत् + दित
(c) तत् + हित
(d) तत + धित

139. निम्नलिखित में से लोकोक्ति (कहावत) बताइए।
(a) अंधे के हाथ बटेर लगना
(b) ऊँची दुकान फीका पकवान
(c) अक्ल के पीछे लट्ट लिए फिरना
(d) अपने मुँह मियाँ मिट्टू बनना

140. ‘दम भरना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) प्रयत्न करना
(b) भयभीत होना
(c) दावा करना
(d) प्रभाव दिखाना

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.