Uttarakhand

क्या आप जानते हैं? नायब तहसीलदार पेपर 2016 के उत्तराखंड से जुड़े कुछ सवालों के जवाब ?

उत्तराखंड राज्य से जुड़े ये सवाल उत्तराखंड नायब तहसीलदार एग्जाम पेपर 2016 से लिए गए हैं। तो क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब ?

1. उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहां स्थित है, वह जगह है?

(A) पूर्णागिरी – टनकपुर
(B) कटारमल – अल्मोडा
(C) गंगोत्री – उत्तरकाशी
(D) भवाली – नैनीताल

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

2. गोलू देवता मंदिर जिस जनपद में अवस्थित है, वह है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) बागेश्वर
(D) नैनीताल

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

3. उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद जिस ब्रांड के नाम से उत्पादों की बिक्री करता है, वह है?
(A) हिमाद्री
(B) हिमाली
(C) हिमाल
(D) हिमालय

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

4. वह स्थान जहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदियां मिलकर गंगा को बनाती है ?
(A) हरिद्वार
(B) ऋषिकेश
(C) टिहरी
(D) देव प्रयाग

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

5. उत्तराखंड में द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा किस भाषा को प्राप्त हैं?

(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) पंजाबी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

6. उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस महानिर्देशक थी ?
(A) सी. सी. भट्टाचार्य
(B) कौशल सी. भट्टाचार्य
(C) कंचन सी. भट्टाचार्य
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

7. उत्तराखंड में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 10

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

8. उत्तराखंड की “जग्वाल” फिल्म किस भाषा में बनी है?
(A) कुमाउनी
(B) गढ़वाली
(C) हिंदी
(D) जौनसारी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

9. उत्तराखंड में किस देश के प्रतिरूप पर्यटन का विकास किया जा रहा है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) स्विटजरलैंड
(C) स्वीडन
(D) सिंगापुर

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

10. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे ?
(A) आर. सी. लाहोटी
(B) एस. एच. कपाडिया
(C) ए. ए. देसाई
(D) सी. जे. जोसेफ

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.