राजस्थान स्थित मीठे और खारे पानी की झीलें और उनका स्थान

राजस्थान स्थित मीठे और खारे पानी की झीलें और उनका स्थान

राजस्थान स्थित मीठे और खारे पानी की झीलें और उनका स्थान – जानें राजस्थान स्थित मीठे पानी की झीलें और उनका स्थान और खारे पानी की झीलें और उनका स्थान, इन झीलों से सम्बंधित प्रश्न राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। 

राजस्थान स्थित मीठे पानी की झीलें और उनका स्थान

झील का नाम स्थान
आनासागर अजमेर
बालसमंद जोधपुर ग्रामीण
बांकली झील पाली
भीमसागर झालावाड़
भोपालसागर चित्तौड़गढ़
बुड्ढा जोहड़ झील अनूपगढ
चौपड़ा झील पाली में
फतेहसागर उदयपुर
फायसागर अजमेर
गलता और रामगढ़ जयपुर ग्रामीण
गुंदोलाव झील अजमेर (किशनगढ़)
गोवर्धनसागर झील उदयपुर
गोमती सागर झालावाड़(झालरापाटन)
जयसमंद सलूम्‍बर
जियान सागर झील उदयपुर
जैत सागर बूंदी
कोलायत बीकानेर
कायलाना जोधपुर
कैलाना झील जोधपुर
किशोर सागर (छत्र विलास) तालाब कोटा
कनकसागर/दुगारी झील बूंदी
कान्ड़ेला झील (मानसरोवर झील) झालावाड़
लोदी सागर डूंगरपुर
मावठा झील जयपुर
नक्की सिरोही
नवलखा झील बूंदी
नारायण सागर अजमेर
पुष्कर अजमेर
पिछौला उदयपुर
पन्नाशाह तालाब नीम का थाना
राजसमंद राजसमंद
रामसागर धौलपुर
सिलिसेढ अलवर
तालाबशाही धौलपुर
तलवाड़ा झील हनुमानगढ़
उदयसागर उदयपुर

 

राजस्थान स्थित खारे पानी की झीलें और उनका स्थान

झील का नाम स्थान
बाप फलौदी
डीडवाना/खल्दा झील डीडवाना
डेगाना नागौर
फलौदी फलौदी
कावोद जैसलमेर
कुचामन डीडवाना
कोछोर सीकर
लुणकरणसर बीकानेर
नावां डीडवाना
पचभदरा बालोतरा
पोकरण जैसलमेर
पीथनपुरी नीम का थाना
रेवासा सीकर
सांभर जयपुर
तालछापर चुरू

पढ़ें – राजस्थान के प्रमुख दुर्गों के प्राचीन नाम और उपनाम 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.