Rajasthan BSTC Entrance Exam Paper 26 May 2019 (Answer Key)

Rajasthan BSTC Entrance Exam Paper 26 May 2019 (Answer Key) : Rajasthan BSTC Entrance Exam Paper held on 26 May 2019 with Answer Key available here in Hindi language.

Rajasthan BSTC Entrance Exam Paper 26 May 2019

Q. सांभर झील को कितनी नदियाँ पोषित करती हैं ?
4

Q. नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है ?
रावतभाटा

Q. शीशा जस्ता की खान स्थित है ?
देवरी (उदयपुर)

Q. सबसे ज्यादा भराव क्षमता वाला बांध कौन-सा है ?
राणा प्रताप सागर बांध

Q. प्रमोद जय भय के पास कौन-सा मंत्रालय है ?
खनन मंत्रालय

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
धौलपुर

Q. जयपुर और दिल्ली को कौनसा हाइवे जोड़ता है ?
NH 48

Q. मेहरानगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था ?
राव जोधा

Q. राजस्थान का मुख्य सचिव कौन हैं ?
डी बी गुप्ता

Q. चारी नृत्य किस जाती का है ?
गुर्जर

Q. जुना महल कहाँ स्थित है ?
डूंगरपुर

Q. भारत पाक रेल का प्रथम स्टेशन है ?
मुन्नाभाव

Q. राजस्थान राज्य में कृषि विश्वविद्यालय कितने हैं ?
5

Q. अलाउद्दीन खिल्जी ने चित्तोड़ पर आक्रमण कब किया ?
303 ई वीं

Q. राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग कौन सा है ?
NH 15

Q. जोधपुर के भवनों में कौनसा रंग का इस्तेमाल किया गया है ?
नीला रंग

Q. 2018 में विधानसभा के कौनसे चुनाव संपन्न हुए ?
15 वीं विधानसभा के चुनाव

Q. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?
अलवर

Q. ऊष्मा से बिजली उत्पादन में लगातार चौथी बार इनाम पाने वाला पावर स्टेशन का नाम क्या है ?
सूरतगढ़ पावर स्टेशन

Q. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?
1070

Q. धनुष चलाने में माहिर कौनसी जनजाति है ?
भील

Q. राजसमन्द में कौनसा किला स्थित है ?
कुम्भलगढ़

Q. सबसे कम जनसँख्या किस जिले की है ?
जैसलमेर जिले में

Q. बीकानेर जिले में कौनसा मेला लगता है ?
कपिल मुनि का मेला

Q. अलगोजा वाद्य यंत्र है ?
सुषिर वाद्य यंत्र

Q. राजस्थान उच्च न्यायलय में न्यायधीशों की स्वीकृत संख्या है ?
50

Q. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय कहाँ पर है ?
जयपुर

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.