21. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। जब 4 संख्या वाला फलक निचली सतह को छू रहा हो, तो उपरी फलक पर कौनसी संख्या होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
22. एक महिला के पास अपने पर्स में थोड़े 50 पैसे और थोड़े 25 पैसे के सिक्के है। उसके पास कुल 55 सिक्के हैं जिनका योग 21 रूपये 25 पैसे है। उसके पास 50 पैसे के कितने सिक्के है ?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
Show Answer
Hide Answer
23. A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 10 दिनों, 15 दिनों तथा 12 दिनों में समाप्त करते हैं, यदि तीनों एक साथ काम करना आरम्भ करे, लेकिन A काम शुरू होने के 2 दिन बाद तथा B काम समाप्त होने के एक दिन पहले काम करना छोड़ दे, तो काम समाप्त होन में कुल कितना समय लगेगा?
(B) 6 दिन
(C) 5 7/9 दिन
(D) 5 5/4 दिन
Show Answer
Hide Answer
24. नीचे दिये गये आरेख में यदि त्रिभुज स्वस्थ लोगो का, वर्ग बुजुर्ग लोगो का और वृत पुरूषों का प्रतिनिधित्व करता है, तो स्वस्थ पुरूष जो कि बुजुर्ग नहीं है की संख्या क्या है?
(A) 2
(B) 6
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
25. 9 और 10 बजे के बीच किस समय पर घड़ी की दोनों सुईयां एक दूसरे के विपरित दिशा में होगा?
(A) 8 बजकर 55 5/60 मिनट पर
(B) 9 बजकर 55 5/60 मिनट पर
(C) 9 बजकर 16 मिनट पर
(D) 8 बजकर 16 4/11 मिनट पर
Show Answer
Hide Answer
26. निम्न में से असंगत को चुनिए
(A) यर्जुवेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) आयुर्वेद
Show Answer
Hide Answer
27. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति भारत, हरियाणा और संसार में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer
Hide Answer
28. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज तथा कितने वर्ग हैं?
(A) 44 त्रिभुज, 10 वर्ग
(B) 36 त्रिभुज, 9 वर्ग
(C) 27 त्रिभुज, 6 वर्ग
(D) 14 त्रिभुज, 16 वर्ग
Show Answer
Hide Answer
29. एक व्यक्ति ने किसी यात्रा को एक कार के द्वारा पूरा किया। यदि उसने 30% दूरी 20 किमी/घंटा की चाल से, 60% दूरी 40 किमी/घंटा की चाल से तथा शेष दूरी 10 किमी/घंटा की चाल से तय की हो, तो पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत चाल थी।
(A) 25 किमी/घंटा
(B) 33 किमी/घंटा
(C) 30 किमी/घंटा
(D) 28 किमी/घंटा
Show Answer
Hide Answer
30. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer
Hide Answer
31. यदि किसी कूट भाषा में TRIPPLE को SQHOOKD तो DISPOSE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) EJTQPTG
(B) EJTQPTE
(C) CHRONRD
(D) CHRPNRD
Show Answer
Hide Answer
32. दो बराबर राशि क्रमश: 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई। दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्षों में 960 रूपये जुडते है, तो उधार दी गई प्रत्येक राशि बताईये।
(A) 2000 रूपये
(B) 3000 रूपये
(C) 3500 रूपये
(D) 2500 रूपये
Show Answer
Hide Answer
33. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 13C
(B) 7C
(C) 10C
(D) 12C
Show Answer
Hide Answer
34. प्रथम 50 विषम प्राकृत संख्याओं का योगफल है
(A) 2500
(B) 1250
(C) 1000
(D) 5200
Show Answer
Hide Answer
35. यदि 4 जनवरी 2008 शुक्रवार था, तो 4 जनवारी 2009 सप्ताह का कौनसा दिन था ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
Show Answer
Hide Answer
36. श्रेणी 5760, 2880, 960, 240, 48, ? में लुप्त संख्या “?’ क्या हैं ?
(A) 6
(B) 16
(C) 12
(D) 8
Show Answer
Hide Answer
37. सफलता : असफलता :: बड़ा : ?
(A) छोटा
(B) अच्छा
(C) बहुत बड़ा
(D) महान
Show Answer
Hide Answer
38. सरोज पश्चिम की ओर सीधे चलना प्रारम्भ करती है और कुछ दूर चलने के बाद वह बायीं ओर मुडती है, पुन: कुछ दूर चलने के पश्चात वह फिर बायीं ओर मुडती है। अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Show Answer
Hide Answer
39. तीन संख्याओं का योग 136 है। यदि पहली एवं दूसरी के बीच का अनुपात 2:3 है तथा दूसरी एवं तीसरी के बीच का अनुपात 5:3 है, तो दूसरी संख्या है।
(A) 52
(B) 60
(C) 40
(D) 48
Show Answer
Hide Answer
40. E, A का भाई है। C, A की पुत्री है। K, F की बहिन है। G, C का भाई है। तब G का चाचा कौन है ?
(A) C
(B) A
(C) F
(D) K
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |