61. पवन द्वारा जो अपरदनात्मक कलाकृति नहीं है वह हैं –
(A) छत्रक शिला
(B) इन्सेजवर्ग
(C) ज्यूगेन
(D) स्तूप
Show Answer
Hide Answer
62. इण्डियन हाई कोर्ट एक्ट किस अवधि में पास हुआ ?
(A) 1856 – 1862
(B) 1863 – 1864
(C) 1869 – 1872
(D) 1863 – 1869
Show Answer
Hide Answer
63. ‘पीडमॉण्ड – सानिया’ का संबंध किस राष्ट्र से है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) इटली
Show Answer
Hide Answer
64. सुमेलित करे
1. आयरन a. Fe 2. गोल्ड b. Hg 3. सिल्वर c. Au 4. मर्करी d. Ag
(A) c,d,b,a,
(B) a,d,b,c
(C) a,d,c,b,
(D) a,c,d,b
Show Answer
Hide Answer
65. कंप्यूटर में IP एड्रेस का अर्थ है।
(A) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(B) इन्सर्ट पिन
(C) इंटरनेशनल पिन
(D) इनवैलिड पिन
Show Answer
Hide Answer
66. किस रंग के प्रकाश का तरंग दैर्ध्य अधिक होता है ?
(A) लाल रंग का
(B) हरे रंग का
(C) नीले रंग का
(D) सफ़ेद रंग का
Show Answer
Hide Answer
67. तेलुगु भाषा को जन भाषा के रूप में लोकप्रिय बनाने का श्रेय निम्नलिखित में से किस कवि को जाता है।
(B) तिकन्या
(C) रमन्ना
(D) नन्नाया
Show Answer
Hide Answer
68. चर्चा में रहा ‘अनायूतू’ है
(A) हाथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराना
(B) मन्दिर प्रवेश के लिए सामुदायिक प्रयास
(C) नौका दोड का उत्सव
(D) केरल का एक शास्त्रीय नृत्य
Show Answer
Hide Answer
69. मार्टिन बिजकारा ने 24 मार्च 2018 को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की ?
(A) जर्मनी
(B) पेरू
(C) फ्रांस
(D) अर्मेनिया
Show Answer
Hide Answer
70. पैरोल का सम्बन्ध, जेल के सन्दर्भ में किस से है ?
(A) समय पूर्व रिहाई
(B) घातक एवं लाईलाज बीमारी से ग्रसित बंदियों की रिहाई
(C) अच्छे आचरण के लिए बंदी को प्रोत्साहित करना
(D) खुले बंदी शिविर के लिए पात्रता
Show Answer
Hide Answer
71. राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1882
(B) 1090
(C) 1991
(D) 1981
Show Answer
Hide Answer
72. मोरचंग है
(A) चित्र शैली
(B) गायनशैली
(C) नृत्य शैली
(D) वाद्य यंत्र
Show Answer
Hide Answer
73. राजस्थान के बजट 2018-19 में बूंदी झालीनी का बराना नामक पेयजल परियोजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है ?
(A) 107 करोड़
(B) 108 करोड़
(C) 110 करोड़
(D) 105 करोड़
Show Answer
Hide Answer
74. हल्दीघाटी के युद्ध की विस्तृत जानकारी अब्दुल कादिर बदायूँनी के किस ग्रन्थ से होती है?
(A) तजीकराज उल वाकियाल
(B) तबकात-ए-अकबरी
(C) मुन्तखाब-उत-तवारीख
(D) अकबरलामा व आईने-ए-अकबरी
Show Answer
Hide Answer
75. टंगस्टन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए.
(a) यह सामरिक महत्व का खनिज है।
(b) इसका विदोहन कृषि मंत्रालय के नियन्त्रण में किया जाता है।
(c) नागौर जिले के डेगाना नामक स्थान पर टंगस्टन की खानें है।
(d) टंगस्टन विकास निगम द्वारा जयपुर में एक प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1, 2, और 3
(B) 1, 2, और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
76. बरसा वाडा प्राचीन नाम से जाना जाने वाला भौगोलिक क्षेत्र वर्तमान में किस जिले का भाग है ?
(A) अलवर
(B) अजमेर
(C) चितौडगढ़
(D) जयपुर
Show Answer
Hide Answer
77. राजस्थान में कृषि उपज मण्डी अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1962 ई. में
(B) 1960 ई. में
(C) 1963 ई. में
(D) 1961 ई. में
Show Answer
Hide Answer
78. प्रतापगढ़ जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4000 से 5000 वर्ग किमी के मध्य
(B) 4500 से 5500 वर्ग किमी के मध्य
(C) 5000 से 6000 वर्ग किमी के मध्य
(D) 5500 से 6500 वर्ग किमी के मध्य
Show Answer
Hide Answer
79. जिस जिले से 70° पूर्वी देशान्तर रेखा गुजरती है वह है
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) नागौर
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
80. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबख्श ख्याल सम्बद्ध है ?
(A) अलवर
(B) करौली
(C) चितौड़
(D) चिड़ावा
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |